उत्तर प्रदेश में इस साल दो फिल्मों की शूटिंग करेंगे सलमान खान

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के चर्चे पूरे बॉलीवुड में है. सलमान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

दीपिका शर्मा / BHASHA

  • मथुरा ,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी प्रोडक्शन की दो फिल्मों की शूटिंग इस साल उत्तर प्रदेश में करेंगे. राज्य के फिल्म विकास परिषद के सदस्य विशाल कपूर ने कहा, सलमान खान ने मुम्बई में एक फिल्म कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद इसी साल में दो फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करने का फैसला लिया है.

कपूर ने कहा कि उन्होंने सलमान खान फिल्म्स के सीईओ अमर बुटाला को राज्य में फिल्में बनाने की पेशकश की थी. बुटाला ने कहा, हम इस साल उत्तर प्रदेश से फिल्में बनाना शुरू करेंगे.

Advertisement

कपूर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की नई फिल्म नीति का फिल्म निर्माताओं ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री वास्तव में इसके जरिए पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं. वह महसूस करते हैं कि पर्यटकों को खूबसूरत स्थलों की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है बशर्ते उन्हें फिल्मों में पेश किया जाए. फिल्म सिटी का विकास होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement