क्या इस एक्ट्रेस के उकसावे पर सलमान ने किया था हिरण का शिकार? चश्मदीद का दावा

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजीएम कोर्ट में सलमान खान को दोषी पाया है. कोर्ट ने कल उन्हें पांच साल की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजीएम कोर्ट ने गुरुवार को सलमान खान को दोषी पाया. कोर्ट ने उन्हें पांच साल की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. इसी मामले में उनके साथ पांच अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया. इसमें एक स्थानीय व्यक्ति और चार सेलिब्रिटीज शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शी के दावों के आधार पर एक रिपोर्ट की मानें तो एक एक्ट्रेस के उकसावे पर सलमान खान ने काला हिरण का शिकार किया था.

Advertisement

कौन है वो एक्ट्रेस ?

ये मामला करीब 20 साल पुराना है. ''हम साथ साथ हैं'' की शूटिंग के दौरान सलमान खान और फिल्म के दूसरे को स्टार जिनमें सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, और सोनाली बेंद्रे शामिल हैं, उन पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. पिंकविला ने एक खबर में कहा है कि सलमान को शिकार के लिए तब्बू ने उकसाया था. पिंकविला ने ये खबर शिकार मामले के एक प्रत्यक्षदर्शी की न्यूज चैनल से बातचीत के आधार पर बनाई है.

सलमान खान दोषी करार, सरकारी वकील ने की 6 साल की सजा की मांग

रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि तब्बू ने ही सलमान को बंदूक चलाने के लिए कहा था. सलमान अपने पुराने इंटरव्यू में यह कह चुके हैं कि वो निर्दोष हैं और उन्होंने काले हिरण को नहीं मारा. हालांकि ये पूछे जाने पर कि किसने काले हिरण का शिकार किया, सलमान ने किसी का नाम नहीं लिया.

Advertisement

नहीं खाया सलमान ने जेल का खाना, कपड़े भी घर से आए हुए पहने

इस मामले में सलमान के साथ जो अन्य आरोपी थे उनको कोर्ट ने बरी कर दिया है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी और दुष्यंत सिंह भी कोर्ट में मौजूद थे. सुनवाई के बाद सभी सितारे जोधपुर से मुंबई रवाना हो गए.

जोधपुर कोर्ट की और से सलमान को सजा दिए जाने के फैसले की बॉलीवुड में आलोचना हुई है. काम्या पंजाबी ने तो इसे अंधा क़ानून तक करार दिया. कोर्ट के फैसले के बाद कई सितारे मुंबई में सलमान के घर पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement