दबंग 3 की कहानी का खुलासा, इस शख्स का किरदार निभाएंगे सलमान

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3 ईद के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसके बाद सलमान खान भारत और दबंग 3 की शूट‍िंग में बिजी हो जाएंगे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3 ईद के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसके बाद सलमान खान भारत और दबंग 3 की शूट‍िंग में बिजी हो जाएंगे. दबंग सलमान की हिट फिल्मों की सीरीज बन चुकी है. ऐसे में दबंग 3 से भी दर्शकों को उम्मीद है. डेक्कन क्रोन‍िकल की रिपोर्ट के मुताब‍िक इस फिल्म में सलमान र‍ियल लाइफ के एक शख्स का किरदार निभाएंगे.

Advertisement

इसके पहले सलमान कानपुर शहर के चुलबुल पांडे बनकर नजर आ चुके हैं. लेकिन दबंग 3 में वो एक र‍ियल पुलि‍स वाले की लाइफ से इंस्पायर किरदार निभाएंगे. ये पुल‍िसवाला कौन है इसका खुलासा तो नहीं हुआ है. लेकिन नोएडा में पोस्टेड रहे चुके इस पुल‍िसवाले ने कई बड़े नेताओं को सीधा किया है. पुल‍िसवाले के बहादुरी के किस्से कई बार अखबारों की सुर्ख‍ियां बन चुके हैं.

दबंग के को राइटर ने सलमान खान से मिलकर पुल‍िसवाले के बारे में चर्चा की थी. सलमान खान ने स्टोरी सुनते ही फिल्म को हरी झंडी दे दी. लेकिन र‍ियल लाइफ स्टोरी में रील लाइफ का भरपूर तड़का लगने वाला है. सलमान खान एक बार फिर अपने दबंग अंदाज में दिखाई देने वाले हैं.

11 साल बाद संजय लीला भंसाली संग काम करेंगे सलमान

Advertisement

सलमान ने कहा कि वो फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं जिनके साथ वो पहले भी फिल्म खामोशी, हम दिल दे चुके सनम, और सांवरिया में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो भारत, और शेर खान में काम कर रहे हैं. किक 2 की स्क्रिप्ट अभी तक तैयार नहीं हुई है. इन फिल्मों के अलावा वो रेमो के साथ एक डांस फिल्म का भी हिस्सा होंगे. सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं सिर्फ ऐसी फिल्मों में काम करना चाहता हूं जिसमें काम कर के मुझे संतुष्टि मिले. जब तक किसी फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे रोचक नहीं लगती मैं उसके लिए हां नहीं करता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement