मुंबई में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद बिन सुल्तान अल-नाहयन के सम्मान में रखी गई डिनर पार्टी के लिए सुपरस्टार सलमान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी न्योता भेजा गया.
सलमान के फैन्स ने इस पार्टी की कुछ फोटो माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी शेयर कीं. यही नहीं, इस ग्रैंड इवेंट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया.
सलमान और सुष्मिता एक साथ 'बीवी नंबर 1 ', 'मैंने प्यार क्यूं किया' और 'तुमको न भूल पायेंगे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और काफी समय से अच्छे दोस्त भी हैं.
सुष्मिता सेन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें सलमान और सुष्मिता दोनों ही काले रंग के आउटफिट में दिख रहे हैं. आजकल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में बिजी हैं.
दीपिका शर्मा