MeToo: साजिद पर IFTDA की कार्रवाई, हुए 1 साल के लिए सस्पेंड

मीटू में फंसे साजिद खान को तगड़ा झटका. IFTDA ने  किया 1 साल के लिए सस्पेंड.

Advertisement
साजिद खान साजिद खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

#MeToo मूवमेंट के तहत फिल्ममेकर साजिद खान पर कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए. इन्हीं आरोपों पर कार्रवाई करते हुए साजिद खान को IFTDA यानी इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने 1 साल के लिए ससपेंड कर दिया है.

गौरतलब है कि साजिद खान पर सबसे पहले एक महिला पत्रकार ने सनसनीखेज आरोप लगाये थे. उसके बाद अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, रशेल वाइट, सिमरन सूरी ने भी डायरेक्टर पर सैक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए. इन आरोपों पर गंभीरता से विचार करते हुए IFTDA ने साजिद को एक साल के निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

फिलहाल साजिद खान ने IFTDA के इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है. वे इस मामले में कुछ भी कहने से बचते दिखे. साजिद खान के अलावा एक्टर आलोक नाथ पर भी #MeToo के तहत आरोप लगे हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों CINTAA ने आलोक नाथ को निष्कासित किया था. एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी.

भाई पर लगे आरोपों पर क्या कहा था फराह खान ने?

भाई साजिद पर आरोप लगने के बाद फराह खान ने ट्वीट कर लिखा था, "यह मेरे परिवार के लिए आहत करने वाला समय है. हमें बहुत मुश्किल मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. यदि मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो उसे इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मैं किसी भी तरह से इस बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और आहत महिलाओं की एकजुटता में उनके साथ हूं."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement