#Safaigiri: रेखा भारद्वाज ने सूफी गानों से दर्शकों का दिल जीता

इंडिया टुडे सफाईगीरी में रेखा भारद्वाज ने अपने सूफी गानों से दर्शकों का मन मोह लिया. जाते-जाते उन्होंने इस खूबसूरत गाने से देश के वीर सिपाहियों को सलाम भी किया...

Advertisement
सफाईगीरी 2016 में रेखा भारद्वाज सफाईगीरी 2016 में रेखा भारद्वाज

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

इंडिया टुडे सफाईगीरी में पहुंची रेखा भारद्वाज ने 'दिल्ली 6' के गाने 'ससुराल गेंदा फूल' से कार्यक्रम की शुरआत की. रेखा ने कहा कि शुरुआत में वो इस गाने के लिए डरी थी लेकिन बाद यह गाना इतना फेमस हुआ कि शादियों में भी यह गाने बजने लगा.

रेखा का पहला एल्बम 'इश्का इश्का' 2002 में रिलीज हुआ था. रेखा कहती हैं कि 'दो साल के मेहनत के बाद यह एल्बम रिलीज हुआ था और इसी के बाद मैं प्रोफेशनल हुई थी.' रेखा का 'ओमकारा' में गाया 'नमक इश्क का' लोगों को बहुत पसंद आया था और कार्यक्रम में रेखा ये गाना ना गाए ऐसा कैसे हो सकता था.

Advertisement

सफाई के बारे में बात करते हुए रेखा ने कहा, 'हम दूसरे देशों की बात करते हैं कि वह देश कितना साफ है लेकिन आप खुद को क्यों नहीं देखते. सिग्नल पर गाड़ियां खड़ी रहती है और बड़ी-बड़ी गाड़ियों के शीशे खोलकर लोग कागज फेंक देते हैं. सुबह जॉगिंग करने जहां जाते हैं वहां पार्क में सब जूस पी कर उसका पैकेट या कागज वहीं फेंक देते हैं. जब तक खुद को नहीं सुधारेंगे तब तक देश कैसे साफ होगा.'


इसी बीच रेखा ने सफाईगीरी के साइंटिफिक लैंडफील्ड कैटेगरी अवॉर्ड कर्नाटक के विद्या रन्यपुरम और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कैटेगरी में हिमाचल प्रदेश के डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज को अवॉर्ड दिया. लोगों के कहने पर उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' का 'कबीरा' गाना भी गाया. अंत में रेखा ने देश के बहादुर सिपाहियों को 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाने से सलाम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement