आमिर की पत्नी किरण के घर से हुए 80 लाख के गहने चोरी

मुंबई के बांद्रा स्थित फिल्ममेकर किरण राव के घर से 80 लाख रुपये के गहने चोरी हो जाने की बात सामने आई है.

Advertisement
आमिर खान और किरण राव आमिर खान और किरण राव

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

मुंबई के बांद्रा स्थ‍ित आमिर खान की पत्नी किरण राव के घर से 80 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी हो गई है. किरण के एक रिश्तेदार ने खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 453 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और इसकी छानबीन में जुट गई है.

किरण राव और आमिर खान कार्टर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं. शिकायत के मुताबिक किरण को पिछले हफ्ते ही पता लगा कि उनकी हीरे की अंगूठी और नेकलेस गायब हैं.

Advertisement

सूत्र ने बताया कि नौकरानी पर चोरी का शक है. फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है. पुलिस ने अब तक किरण राव की कुक फरजाना, असिस्टेंट सुजैना, नौकरानी झुमकी से पूछताछ की है. सुबह से शाम तक पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दें कि अभी तक इस पूरे मामले पर पुलिस और किरण राव का कोई बयान सामने नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement