लंबा ट्रेलर, सितारों की फौज, देसी मार्वल बनाना चाहते हैं रोहित शेट्टी?

बैक टू बैक सुपरहिट कॉप फिल्में देने वाले रोहित शेट्टी को लेकर चर्चाएं ये भी हैं कि वे अपने कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी फिल्म सूर्यवंशी का स्तर काफी ग्लोबल करना चाहते हैं और इसे मार्वल यूनिवर्स की तर्ज पर एक आइकॉनिक फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अजय देवगन सोर्स यूट्यूब रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अजय देवगन सोर्स यूट्यूब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज हो गया है.ये शायद पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर 4 मिनटों से ज्यादा का है. खास बात ये है कि फिल्म के ट्रेलर के आखिरी डेढ़ मिनटों में अजय देवगन और रणवीर सिंह की एंट्री भी होती है. फिल्म का ट्रेलर इस मायने में भी खास है कि इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च के समय तीन सुपरस्टार्स नजर आए.

Advertisement

ऐसा कम ही होता है जब किसी फिल्म को लेकर बॉलीवुड के तीन मेगास्टार्स स्टेज पर पहुंचे हों लेकिन रोहित शेट्टी पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर अनहोनी को होनी करने में कामयाब रहे हैं. बैक टू बैक सुपरहिट कॉप फिल्में देने वाले रोहित शेट्टी को लेकर चर्चाएं ये भी हैं कि वे अपने कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी फिल्म सूर्यवंशी का स्तर काफी ग्लोबल करना चाहते हैं और इसे मार्वल यूनिवर्स की तर्ज पर एक आइकॉनिक फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं.

करण जौहर, रणवीर और अजय भी कर चुके हैं रोहित के विजन की तारीफ

करण जौहर ने इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान भी कहा था कि वे पिछले पांच सालों में कोई फिल्म नहीं डायरेक्ट कर पाए हैं लेकिन रोहित इतने ही समय में 2000 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.

Advertisement
अजय देवगन भी इस फिल्म और फ्रेंचाइजी को लेकर अपने विचार रख चुके हैं. उन्होंने कहा था कि हमने कभी सोचा नहीं था कि ये फिल्म इतनी बड़ी सीरीज या फ्रेंचाइजी बन जाएगी लेकिन लोगों के साथ ही साथ महिलाओं का भी इस फिल्म को सपोर्ट मिला जिसके बाद रोहित ने अपने विजन के सहारे इस फ्रेंचाइजी को कामयाबी दिलाई है. देखना ये होगा कि वे अपने विजन को ग्लोबल स्तर पर भी ले जाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement