तख्त में मुगल कहानी दिखाने पर कंगना की बहन का करण जौहर पर वार, किया ये ट्वीट

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल किसी पर भी निशाना साधने का एक भी मौका छोड़ती नहीं हैं. इस बार उन्होंने करण जौहर को लेकर एक ट्वीट कर दिया है. उन्हें करण की फिल्म तख्त में मुगलों पर दिखाई जा रही कहानी से परेशानी है.

Advertisement
तख्त तख्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

करण जौहर की महत्वकांक्षी फिल्म तख्त का इंतजार तो फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन फिल्म अपने रिलीज से पहले कुछ गलत कारणों के चलते सुर्खियां बटोर रही है. तख्त के लेखक हुसैन हैदरी के राजनीतिक बयान फिल्म पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. हुसैन हैदरी लंबे समय से नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं और इस सिलसिले में उनके ट्वीट भी सामने आते रहते हैं.

Advertisement

रंगोली का करण जौहर पर निशाना

अभी हाल ही में हुसैन हैदरी का एक और ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. ट्वीट में उन्होंने हिंदू आतंकवाद की बात कह दी, जिसके चलते विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है.

अब उनके इसी वायरल ट्वीट के सहारे कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तख्त के डायरेक्टर करण जौहर पर निशाना साधा है. रंगोली ने ट्वीट किया है, 'पापा जो (करण जौहर) ये क्या हो रहा है. आप इस्लाम इनवेजन पर फिल्म बना रहे हो या देश में इस्लाम इनवेजन लाने की कोशिश कर रहे हो. मेथड एक्टिंग तो सुना था मेथर्ड डायरेक्शन के बारे में पहली बार सुना.'

डांस प्लस 5 के फिनाले में टाइगर श्रॉफ ने किया हैरतअंगेज स्टंट, वीडियो Viral

.

वैसे रंगोली चंदेल का यूं करण जौहर पर हमला करना हैरान नहीं करता क्योंकि दोनों कंगना और रंगोली कई मौको पर करण जौहर को अपने निशाने पर ले चुकी हैं. वो करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाती आई हैं.

Advertisement

विवादों में घिरी रही तख्त

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब करण जौहर की फिल्म तख्त को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. कुछ समय पहले भी करण जौहर पर आरोप लगे थे कि वो अपनी फिल्म तख्त के जरिए इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दे रहे हैं. इस विवाद पर करण जौहर ने आगे आकर स्पष्टीकरण दिया था.

उन्होंने कहा था, 'आप एक ऐसे फिल्ममेकर से बात कर रहे हैं जिसने माई नेम इज खान डायरेक्ट की है. मेरी सभी धर्मों के प्रति संवेदना रहती है. हम हर चीज को लेकर संवेदनशील होते हैं. तख्त की कहानी भी कोई मैंने नहीं लिखी है. ये तो इतिहास है, मैं तो बस वो कहानी बता रहा हूं.'

अब भी सिद्धार्थ के प्यार में हैं शहनाज, कहा- नहीं थाम सकती दूसरे का हाथ

अब करण जौहर के इस बयान के बाद तख्त को लेकर विवाद काफी हद तक शांत पड़ गया था, लेकिन एक बार फिर हुसैन हैदरी के विवादित ट्वीट के चलते लोगों को करण जौहर और उनकी फिल्म पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. बताते चले कि करण जौहर निर्देशित तख्त अगले साल रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement