पवन सिंह-खेसारी लाल नहीं, इस भोजपुरी स्टार का गाना वायरल, 18 करोड़ लोगों ने देखा

Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का गाना 'पियवा से पहिले' (Piyawa Se Pahile) काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो को यू-ट्यूब पर 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Bhojpuri Hit Song (Piyawa Se Pahile Hamar Rahalu, Ritesh Pandey Song) Bhojpuri Hit Song (Piyawa Se Pahile Hamar Rahalu, Ritesh Pandey Song)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी हिट फिल्मों या गानों की बात होती है तो वर्तमान के समय के स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का नाम सामने आ जाता है. इन दोनों नामों को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हिट मशीन कहा जाने लगा है. लोगों के अंदर इन पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को लेकर इतना क्रेज है कि फिल्म में इनकी मौजूदगी ही उसे हिट बना देती है. लेकिन हाल के वर्षों में एक नया चेहरा तेजी से उभरा है और उनका नाम है रितेश पांडे.

Advertisement

रितेश पांडे के गानों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. उनके 'हेलो कौन- हम बोल रहे हैं' गाने को काफी सराहना मिली. इस गाने के रिलीज होते ही रितेश पांडे का नाम तेजी से गूगल सर्च इंजन में खोजा जाने लगा. लेकिन यह पहली बार नहीं था जब उन्हें किसी गाने के कारण खोजा गया हो.

ये भी देखें: पवन सिंह और काजल राघवानी का ये गाना वायरल, मिले 31 करोड़ व्यूज

दरअसल, उनका गाना 'पियवा से पहिले' (Piyawa Se Pahile) को भी लोगों काफी पसंद किया. अभी भी इस गाने को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं. यही कारण है कि इस गाने के वीडियो को यू-ट्यूब पर 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी देखें: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस रोमांटिक गाने को खूब देख रहे लोग, देखें वीडियो

Advertisement

देखें 'पियवा से पहिले' गाने का वीडियो...

यह गाना पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के कई हिट गानों को पछाड़ चुका है. इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है और आशिष वर्मा ने संगीत दिया है. रितेश पांडे के हेलो कौन गाने को 44 करोड़ लोग देख चुके हैं.

देखें हेलो कौन गाने का वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement