'अम्मा' के निधन से शोक में बॉलीवुड, अमिताभ-शाहरुख ने ट्वि‍टर पर जताया दुख

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके पार्टी की प्रमुख जे. जयललिता का सोमवार रात निधन हो गया. अपोलो अस्पताल के मुताबिक, जयललिता ने रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली.

Advertisement
ट्विटर के जरिए बॉलीवुड ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि ट्विटर के जरिए बॉलीवुड ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

चेन्नई के अपोलो अस्पताल में पिछले दो महीने से ज्यादा समय से भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार देर रात अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस खबर के आते ही बॉलीवुड, राजनीतिक जगत समेत उनके समर्थक शोक में डूब गए.

राजनीति में आने से पहले जयललिता ने तमिल सिनेमा में 100 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया. 19 साल की उम्र में उन्होंने हिंदी फिल्म 'इज्जत' में काम किया. जिसमें उन्होंने झुमकी का किरदार बखूबी निभाया. फिल्म में धर्मेन्द्र और तनुजा ने लीड रोल निभाया था.

Advertisement

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि जयललिता एक अच्छी अभिनेत्री थीं. उनका स्वभाव कभी नहीं बदला. धर्मेंद्र ने कहा कि मैं उन्हें ज्यादा पसंद करता हूं जो किसी मुकाम पर पहुंचकर भी अपने स्वभाव में बदलाव नहीं लाते हैं. वह कड़ी मेहनत करके ऊंचाई तक पहुंची थीं. धर्मेन्द्र ने कहा कि मेरा स्वभाग्य है कि मैंने उनके साथ फिल्म में काम किया. उनके निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा धक्का लगा है. अमिताभ बच्चन भी ट्वीट करके दुख जताया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement