हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के लुक्स और आउटफिट्स की खूब चर्चा रही. सिर्फ ड्रेस और मेकअप ही नहीं ऐश्वर्या से जुड़ी एक और बात ने ऐश्वर्या के फैन्स को हैरत में डाल दिया.
दरअसल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरों में ऐसा नजर आया जैसे वह प्रेग्नेंट हों. कान रेड कारपेट पर पहले दिन अली यूनिस के गोल्डन केप गाउन और एंब्रॉयडिड रामी काडी गाउन में उनकी फिगर ऐसी नजर आया कि वह शायद प्रेग्नेंट हैं. लेकिन हाल ही में ऐश्वर्या से जुड़े एक करीबी सूत्र ने pinkvilla.com को यह कहकर इस बात करते हुए कहा कि ऐश्वर्या के प्रेग्नेंट होने की सभी अफवाएं गलत हैं. वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. खैर जो भी हो इस बार कान्स में ऐश्वर्या राय के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने की कई कारण मौजूद थीं.
पूजा बजाज