मेरी बच्ची को दूसरे संभालें इसलिए उसे जन्म नहीं दिया: ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि एक अच्छी मां भी है, जो अपनी बेटी अराध्या की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं.

Advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

कामकाजी मम्मी के लिए हमेशा से उनके बच्चे एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहते हैं. अक्सर कामकाजी मम्मियों को बच्चों को या तो डे केयर सेंटर में रखना पड़ता है या दूसरों के सहारे छोड़कर आना पड़ता है. लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन इस जिम्मेदारी को बूखबी निभा रही हैं.

वे अपने काम की जिम्मेदारियों को समझती हैं इसलिए अराध्या और काम के बीच बैलेंस बनाकर चलती हैं. टीवी शो 'यार मेरा सुपरस्टार ' में ऐश्वर्या राय बच्चन ने मां बनने के बाद के अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि अगर मुझे शूट के लिए भी जाना है तो मैं पहले यह पक्का कर लेती हूं कि अराध्या स्कूल के लिए तैयार हो जाए और सेट पर जाने से पहले उसे स्कूल छोड़ दूं.

Advertisement

मैं सारा प्लान उसी के मुताबिक बनाती हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि जिन भी लोगों के साथ मैंने काम किया वह बहुत ही मदद करने वाले हैं. मैं मां बनी और उसका भरपूर आनंद भी ले रही हूं. मैं अपने काम को किसी और पर क्यों डालूं?

मैंने अपनी बच्ची को इसलिए जन्म नहीं दिया है कि उसे दूसरे लोग संभालें. बतौर मां मैं अपने जीवन के हर पल का भरपूर आनंद ले रही हूं. बता दें कि ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' 20 मई को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement