छोटी बेटी के लिए रवीना बनीं वेडिंग प्लानर

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की गोद ली हुई दूसरी बेटी छाया की 25 जनवरी को गोवा में शादी होने जा रही है.

Advertisement
रव‍ीना टंडन की छोटी बेटी की हो रही है शादी रव‍ीना टंडन की छोटी बेटी की हो रही है शादी

दीपिका शर्मा / आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

अभिनेत्री रवीना टंडन अब नए रूप में दिखाई देंगी. जी नहीं, वह किसी फिल्म के किरदार के लिए अपना रूप नहीं बदल रही हैं बल्कि बात कुछ और है.

दरअसल अभिनेत्री अपनी सबसे छोटी बेटी (गोद ली हुई) छाया की शादी के लिए वेडिंग प्लानर बन गई हैं. सूत्रों की माने तो रवीना को यह विचार अपने पर्दे पर निभाए गए शादियों के किरदारों से आया और रवीना को इस विचार ने प्रेरित किया. वह खुशी से इस काम को करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

रवीना के करीबी सूत्रों के अनुसार, छाया की शादी हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार होगी, क्योंकि उनके होने वाले पति मूल रूप से गोवा के हैं.

रवीना द्वारा आयोजित संगीत समारोह में बहुत ही करीबी रिश्तेदारों और मित्रों को आमंत्रित किया गया है, तथा चूड़ा और घड़ा घड़ोली के अलावा एक मेंहदी समारोह का भी आयोजन किया गया हैं. रवीना ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक समारोह को डिजाइन किया है.

रवीना ने गोद ली हुई अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी 2011 में की थी. उन्होंने पूजा और छाया और 1990 के दशक में एकल मां के तौर पर गोद लिया था. रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की है. दोनों की एक बेटी रशा और एक बेटा रणबीर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement