रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच रिश्ते कितने तनाव भरे रहे हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. जिन्हें नहीं भी पता था वो बिग बॉस 13 में दोनों की लड़ाईयों को देख सब समझ गए होंगे. शो खत्म होने के बाद अब सिद्धार्थ संग रश्मि के कैसे रिश्ते हैं? इसका खुलासा रश्मि ने किया है.
सिद्धार्थ संग कैसे हैं रश्मि के रिश्ते?
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा- अब सिद्धार्थ और मेरे बीच कोई टेंशन नहीं है. सब कूल है. अगर कभी रश्मि सिद्धार्थ को पार्टी में देखती हैं तो क्या वे उनके पास जाकर उनसे बात करेंगी? इस सवाल के जवाब में रश्मि ने कहा- हां क्यों नहीं. हम अब एक दूसरे के साथ कूल हैं. मैंने सिद्धार्थ को शहनाज गिल संग गाना भुला दूंगा देखने के बाद विश भी किया था.
आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से
रश्मि ने ये भी बताया कि बिग बॉस 13 ने उन्हें उनकी मां और फैमिली के करीब ला दिया है. एक्ट्रेस ने मां को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया है. एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान से कभी टकराने पर क्या वे उनसे बात करेंगी?
अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!
क्या अरहान के टकराने पर करेंगी बात?
इसका जवाब देते हुए रश्मि ने कहा- मैंने कभी भी कुछ गलत नहीं किया तो मैं गलत सोचूंगी भी नहीं. मैं अच्छे से उनसे मिलूंगी, जितना जरूरी है सिर्फ उतना. सब कुछ वैसा नहीं हो सकता जैसा पहले था. मालूम हो बिग बॉस 13 में अरहान ने रश्मि को प्रपोज किया था. लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा टिक नहीं पाई. जब सलमान खान ने अरहान की शादी और बच्चे का खुलासा किया. इसके बाद से रश्मि-अरहान के रिश्ते में खटास आ गई थी. शो के दौरान ही रश्मि ने अरहान संग ब्रेकअप का ऐलान किया था.
aajtak.in