फेमस रैपर हनी सिंह ने बताया, कैसे बनाएं सुपरहिट सॉन्ग

'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पैग मार' जैसे गीतों से छाए रैपर हनी सिंह का कहना है कि रीमिक्स बनाने का काम ठीक से किया जाना चाहिए.

Advertisement
हनी सिंह हनी सिंह

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पैग मार' जैसे गीतों से छाए रैपर हनी सिंह का कहना है कि रीमिक्स बनाने का काम ठीक से किया जाना चाहिए. फेमस रैपर यो यो हनी सिंह का कहना है कि मैं जब भी गीतों का रीमेक करता हूं, तो मैं हुक लाइन और पुराने गीतों की गाने की कोशिश करता हूं. ये पुराने गीतों से मिलना चाहिए.

Advertisement

यह पुराने अनुभव के साथ एक नए गीत की तरह दिखना चाहिए. मुझे लगता है कि रीमेक ठीक से किया जाना चाहिए ताकि हम अपने मूल कलाकारों को बेकार न ठहराए.

शराब की लत छोड़ फिर लौटे हनी सिंह, गाया- दारू चली है तो दूर तक जाएगी

'सनी सनी', 'ब्लू आइज' और 'ब्राउन रंग' जैसी गीत दे चुके रैपर ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में अब बहुत अच्छे कलाकार हैं. रैपर ने कहा, "सभी अच्छा काम कर रहे हैं. यहां तक की नए लोग मजेदार हैं और हमें अच्छे संगीत और गीत सुनने को मिल रहे हैं.

उन्होंने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'दिल चोरी' गीत पर हंसराज हंस के साथ काम करने को लेकर कहा कि मैं बचपन से उनके गीतों को सुनता आया हूं. 'दिल चोरी' मजेदार गीत है.

Advertisement

बता दें  बीमारी के बाद हनी सिंह का पहला गाना आखिरकार लॉन्च हो गया. बता दें कि 2015 में बाइपोलर डिसऑर्डर के कारण हनी सिंह ने गाना छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement