इस एक भूल की वजह से TROLL हुए रणवीर सिंह, यूजर्स ने लगाई फुटबॉल क्लास

हाल ही में इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल के ब्रांड एंबेसडर बने एक्टर रणवीर सिंह को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. जानें एक्टर से क्या भूल हुई...

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

ट्विटर पर अपनी एक गलती की वजह से बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. हाल ही में इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल के ब्रांड एंबेसडर बने एक्टर को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है.

दरअसल, वह रविवार को नॉटिंघम फोरेस्ट के साथ खेले जा रहे मैच की हर अपडेट पर ट्वीट कर रहे थे. जिसमें रणवीर की टीम हारती है. इस दौरान वह अपने हर ट्वीट में FA कप की बजाय प्रीमियर लीग टैग कर रहे थे. बस इसी बात को लेकर वह यूजर्स के निशाने पर आ गए.

Advertisement

दीपिका के एक्स को आलिया ने बताया अपना फेवरेट

कुछ लोगों ने एक्टर को उनकी इस भूल के लिए सही किया. लेकिन कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लग गए. अपने चहेते एक्टर की आलोचना होते देख रणवीर सिंह के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए.

एक शख्स ने लिखा, हमें पता है आप प्रीमियर लीग के ब्रांड अंबास्डर हैं पर इसका मतलब ये नहीं कि आप दूसरे टूर्नामेंट्स में भी इसका टैग लगाएं. एक शख्स ने लिखा, हो सकता है आपको दूत होने के नाते प्रीमियर लीग का टैग लगाने को कहा गया था पर ये एफसी कप है.

इस बीच गलती का एहसास होने पर रणवीर सिंह ने फिल्म गुल्ली बॉयज का रैप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. पोस्ट करते ही यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

Advertisement

अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह ने आलिया की लाखों की ड्रेस कर दी खराब!

बता दें, फिल्म गुल्ली बॉयज में उनके साथ आलिया भट्ट होंगी. इसे जोया अक्तर ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा रणवीर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर बनी फिल्म 83 और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिम्बा भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement