रणवीर सिंह इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं. उन पर सनी देओल का खमुार चढ़ गया है. शायद इसीलिए वहां की ट्रेन में वो ब्लैक शेरवानी पहन 'गदर: एक प्रेम कथा' का गाना 'घर आ जा परदेसी' गा रहे हैं. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि रणवीर स्विट्जरलैंड टूरिज्म के ब्रान्ड अंबैसडर हैं और वहां रणवीर ऑन टूर नाम से ट्रेन भी शुरू हुई है. हाल ही में वो वहां चार्ली चैपलिन म्यूजियम भी गए थे. उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने चार्ली चैपलिन की तरह कपड़े पहने थे.
फिल्मों की बात करें तो रणवीर ने जोया अख्तर की 'गली बॉय' की शूटिंग खत्म कर ली है. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट हैं. इसके बाद वो रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' की शूटिंग शुरू करेंगे. 'सिम्बा' को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें उनके साथ सारा अली खान हैं.
ये एक्टर है रणवीर का फेवरेट, लड़कियों की अटेंशन से होता है ये हाल
खबरों की मानें तो रणवीर इस साल नवंबर में दीपिका से शादी कर सकते हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के स्टाफ से उस समय छुट्टी न लेने के लिए कह दिया गया है. रणवीर और दीपिका चाहते हैं कि उनका स्टाफ उनकी शादी में मौजूद रहे.
स्वाति पांडे