बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं और वहां जमकर मस्ती कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर तो कम से कम ऐसा ही लगता है. हाल ही में रणवीर ने अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो पानी के अंदर नजर आ रहे हैं.
टूटा 'राम लीला' का रिश्ता, वेलेंटाइन मंथ में हुआ ब्रेकअप!
रणवीर की इस वीडियों में वो हॉट टब में हैं और उनके आसपास जो नजारा है वो पूरी तरह बर्फ में ढका है. उनकी फैंस को ये वीडियो जरूर पसंद आएगा क्योंकि उसमें उनकी परफेक्ट बॉडी भी नजर आ रही है. वीडियो के साथ रनवीर ने कैप्शन लिखा है,'फ्राइडेज मेक मी वॉना...'(Fridays make me wanna....)
बता दें कि रणवीर पिछले कुछ दिनों से स्विट्जरलैंड में हैं जहां से वो अपनी कई तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं. इन तस्वीरों में रनवीर बर्फ से ढ़की वादियों के बीच नजर आ रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि जब तक रनवीर स्विट्जरलैंड में समय छुट्टियां मना रहे हैं हमें ऐसी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती रहेंगी.
विजय रावत