'तख्त' की कहानी सुनते वक्त कैसा था रणवीर का रिएक्शन? खुद बताया

रणवीर सिंह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण संग नवंबर में शादी करेंगे. दोनों की ग्रैंड वेडिंग की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम) रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

रणवीर सिंह हाल ही में करण जौहर के चैट शो ''कॉफी विद करण'' में नजर आए थे. एक्टर करण की मल्टीस्टारर फिल्म ''तख्त'' में नजर आएंगे. चैट शो में रणवीर ने ''तख्त'' साइन करने का अनुभव साझा किया.

जब करण ने रणवीर से पूछा, क्या फिल्म की कहानी सुनते वक्त आपके मन में कोई अनुचित विचार आया था? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''हां, तख्त के बारे में सुनकर मेरे दिमाग में उछलकूद थी. मुझे अजीब लगा जब हीरा बाई और औरगंजेब का सीन हुआ.''

Advertisement

जिसके बाद करण जौहर ने ब्लश करते हुए कहा, ''रणवीर जो कि दारा शिकोह (शाहजहां के बड़े बेटे) का रोल कर रहे हैं, वे इस सीन का हिस्सा नहीं थे. जिसके जवाब में रणवीर ने कहा, ''यही तो करण तुम्हारे लेखन का जादू है. स्टोरी टेलिंग fulleshwari है.'' मल्टीस्टारर मूवी में रणवीर के अलावा जाह्नवी कपूर, करीना कपूर, विक्की कौशल, आलिया भट्ट अहम भूमिका में हैं.

दूसरी तरफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों 14-15 नवंबर को सात फेरे लेंगे. ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता रहा है. इस ग्रैंड वेडिंग के इटली के लेक कोमो में होने की संभावना है. जिसमें 30 मेहमान शामिल होंगे.

बॉलीवुड से सिर्फ 4 लोगों को ही न्योता

कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री से शादी में सिर्फ 4 लोगों को ही न्योता दिया गया है. इनमें 3 नाम फराह खान, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा के हैं. तीनों को इनवाइट करने की खास वजहें हैं. दरअसल, दीपिका ने फराह की मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और शाहरुख के अपोजिट काम किया था. संजय लीला के साथ दोनों ने 3 सुपरहिट फिल्में दी हैं. आदित्य चोपड़ा को रणवीर सिंह अपना मेंटर मानते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement