करण जौहर के शो से बिना शूटिंग किए निकली रानी, दोस्ती में आई दरार?

रानी मुखर्जी करण जौहर के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में अपनी फिल्म हिचकी के प्रमोशन के लिए गई थीं. लेकिन अचानक ही ऐसा कुछ हुआ कि वो बिना प्रमोशन के ही वहां से चली गईं.

Advertisement
रानी मुखर्जी और करण जौहर रानी मुखर्जी और करण जौहर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म हिचकी के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्हें करण जौहर के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में अपनी फिल्म को प्रमोट करना था. लेकिन अचानक ही ऐसा कुछ हुआ कि वो सेट तक तो आईं लेकिन बिना प्रमोशन के ही वहां से चली गईं.

रानी मुखर्जी सेट पर गई थीं, कैमरा भी रोल होने वाला था. लेकिन अचानक ही उनका बैक पेन उभर उठा. असहनीय दर्द के चलते वह शूटिंग शुरू नहीं कर पाईं और सेट से चली गईं.

Advertisement

जब रानी ने गांगुली से पूछा- मैदान में हिचकी आती थी तो क्‍या करते थे?

सूत्रों से पता चला है कि रानी मुखर्जी को पिछले तीन दिनों से बैक पेन हो रहा था. लेकिन दर्द के बावजूद उन्होंने प्रमोशन को जारी रखा. वह 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के सेट पर गईं. वे अपने बेस्ट फ्रेंड करण जौहर और रोहित शेट्टी के साथ शूटिंग के लिए तैयार हो ही रही थीं कि जबरदस्त दर्द के चलते वह बिना शूटिंग के चली गईं.

रियलिटी शो के सेट से जाने के बाद वह सीधे अपने घर गईं. जहां डॉक्टर ने उन्हें ट्रीट किया. फैंस करण जौहर और रानी मुखर्जी को दोबारा से पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

PHOTOS आखिर बहन रानी मुखर्जी से मिलने पहुंची काजोल

कुछ दिन पहले हिचकी के प्रमोशन के लिए रानी क्रिकेटर सौरव गांगुली के शो के सेट पर पहुंची थीं. बता दें, फिल्म में रानी मुखर्जी ने नैना माथुर का किरदार निभाया है. जिसे नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर है. वो टॉरेट सिंड्रोंम नामक बिमारी से जूंझती और कठिनाइयों का मुकाबला करती नजर आएंगी. यह 23 फरवरी 2018 को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement