गुरमेहर कौर के मामले में रणदीप हुड्डा ने दी सफाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथ छात्र संगठनों की बीच हुई हिंसक झड़प ने अब नया मोड़ ले लिया है. रणदीप हुड्डा ने सफाई दी है.

Advertisement
रणदीप हड्डा रणदीप हड्डा

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर पर किए गए ट्वीट के कारण बॉलीवुड एक्टर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल रणदीप ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गुरमेहर पर किए गए एक ट्वीट को व्यंग्यात्मक तंज कहते हुए इसकी सराहना की थी. लेकिन यह बात गुरमेहर को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने रणदीप के कमेंट की निंदा की थी.

अब इस पूरे मामले पर रणदीप ने कहा कि मैं बस तीन बातों के बारे में जानता हुं. पहला मेरा ट्वीट. मुझे नहीं पता कि वो लड़की कौन थी. मैंने सहवाग का ट्वीट देखा था और मैं इस पर अक्सर हंसता हुं क्योंकि वह बहुत चुटकुले करता हैं. इसमें हुई बातचीत के बारे में मैं नहीं जानता. फिर मुझे कुछ मैसेज मिले और कुछ रिपोर्टर जो गुरमेहर कौर पर बातचीत कर रहे थे तो मैं ट्विटर पर वापस आ गया और जल्दी से इंटरनेट पर गया और देखा कि क्या चल रहा हैं.

Advertisement

मुझे गुरमेहर कौर के बारे में हुए किसी भी ट्वीट्स का नहीं पता था. जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने एक बयान जारी किया. हिंसा करना गलत हैं. और अगर यह किसी महिला के खिलाफ हो रहा हो तो यह एक अपराध हैं.

मुझे पहले भी लेबल किया गया था. जब मैंने गुरुग्राम के बारे में बात की थी तब भी मुझे लेबल किया गया और संस्कृति पर एक अच्छा खासा भाषण दिया था.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, गुरमेहर कौर करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं. इस झगड़े के बीच गुरमेहर कौर की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है, जिसमें उनके हाथ में एक तख्ती पर लिखा है, 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, उन्हें जंग ने मारा है.' गुरमेहर की इस तस्वीर पर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए वैसी ही अपनी एक फोटो भी ट्वीट कर दी, जिसमें उनके हाथ में एक तख्ती है और उस पर लिखा है, 'मैंने नहीं मेरे बल्ले ने दो तिहरे शतक मारे थे.' सहवाग के इस ट्वीट पर बॉलिवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ताली बजाते हुए एक पोस्ट ट्वीट किया है, जिस पर लिखा है कि सहवाग का यह ट्वीट तो ट्रिपल सेंचुरी से भी 'ग्रेट' है.

Advertisement

गुरमेहर को लेकर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट को लाइक करने के बाद एक्टर रणदीप हुड्डा लोगों के निशाने पर आ गए. बाद में रणदीप ने सोशल साइट फेसबुक के जरिए अपना पक्ष रखते हुए एक बेहद लंबा संदेश पोस्ट किया. अपने पोस्ट पर रणदीप ने लिखा, 'एक हंसी के लिए मुझे फांसी पर मत चढ़ाओ. वीरू ने एक जोक सुनाया और मैंने माना कि मैं उस पर हंसा. वह बहुत हाजिर-जवाब है और यह उन लाखों बातों में से एक है, जिन पर मैं हंस चुका हूं. अब मुझे एक युवा लड़की के खिलाफ नफरत भरी धमकियों को भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि वह लड़की भी यही समझ रही है. यह बिल्कुल गलत है. मेरी मंशा कभी यह नहीं थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement