कमाल के हैं रणबीर कपूर, चोट के बावजूद गोवा पहुंचे शूटिंग करने

चैरिटी मैच में अभिषेक बच्चन और दूसरे सितारों के साथ फुटबॉल खेलते हुए रणबीर को चोट लग गई. चोट रणबीर के पैर में लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद पता चला कि पैर की नसें जख्मी हुई हैं. हालांकि चोटिल होने के बावजूद रणबीर ने काम के प्रति अपना रवैया नहीं बदला.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

ऐसा कई बार होता है जब बॉलीवुड हस्तियां चैरिटी के लिए खेल के मैदान पर उतरती हैं. शनिवार को ऐसे ही एक मैच में रणबीर कपूर फुटबॉल खेलने पहुंचे थे. लेकिन चर्चा की वजह फुटबॉल का चैरिटी मैच नहीं कुछ और है.

दरअसल, चैरिटी मैच में अभिषेक बच्चन और दूसरे सितारों के साथ फुटबॉल खेलते हुए रणबीर को चोट लग गई. चोट रणबीर के पैर में लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद पता चला कि पैर की नसें जख्मी हुई हैं. हालांकि चोटिल होने के बावजूद रणबीर ने काम के प्रति अपना रवैया नहीं बदला.

Advertisement

रणबीर पहले से तय शेड्यूल की शूटिंग के लिए गोवा पहुंचे. इससे एक बार फिर साबित हुआ कि रणबीर अपने काम-काज और प्रोफेशनल लाइफ में बढ़िया तालमेल बनाकर चलते हैं. रणबीर के इस जज्बे की चर्चा हो रही है.

रणबीर-आलिया के प्यार पर लगी बहन र‍िद्धिमा की मुहर! दिया ये गिफ्ट

पर मैच नहीं जीत पाए रणबीर

बताते चलें कि अभिषेक और रणबीर को फुटबॉल से काफी लगाव है. शनिवार को दोनों एक्टर ने अपनी-अपनी टीम बनाई और एक फुटबॉल मैच खेला. यह चैरिटी मैच था जिसे अभिषेक की टीम ने जीत लिया.

आल‍िया के साथ रिलेशन पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'सब कुछ नया है'

फिलहाल रणबीर की चर्चा संजय दत्त के जीवन पर आधारित 'संजू' की वजह से हो रही है. संजू इसी महीन 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement