VIDEO: फुटबॉल मैच में 'काला चश्मा' गाने पर 'कजरारे' के स्टेप्स करते दिखे रणबीर और अभिषेक

अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर का काला चश्मा पर डांस वायरल हो रहा है. उन्होंने सिंगापुर में एक फुटबॉल मैच के दौरान डांस किया. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने काला चश्मा गाने पर कजरारे के स्टेप्स किए.

Advertisement
अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर का 'काला चश्मा' पर डांस वायरल हो रहा है. उन्होंने सिंगापुर में एक फुटबॉल मैच के दौरान डांस किया. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 'काला चश्मा' गाने पर 'कजरारे' के स्टेप्स किए.

कुछ दिनों पहले दोनों टेलिवीजन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार्स के साथ फुटबॉल मैच खेलने के लिए सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे. ट्विटर पर अभिषेक के फैन क्लब ने ये वीडियो शेयर किया और लिखा- जब काला चश्मा गाना बज रहा हो और आपको कजरा रे डांस करने का मन हो तो...

इस स्टार की बहन ने अभिषेक बच्चन को किया ब्रेसलेट गिफ्ट

Advertisement

इस ट्वीट पे प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक ने कहा- हाहाहा हमें समझ नहीं आ रहा था कि इस गाने पर कौन सा स्टेप करें फिर जिस गाने के स्टेप को हम जानते थे उसी पे डांस करना शुरू कर दिया.

कुछ समय पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू में था कि मुझे फुटबॉल की हर एक चीज अच्छी लगती है. एक दर्शक के लिहाज से भी फुटबॉल देखना सुखद होता है. मैच के दौरान हर एक पल खेलने वालों और देखने वालों दोनों के लिए उत्साह भरा होता है.

अभिषेक-ऐश्वर्या की फिल्म टली, 8 साल बाद भी नहीं बनी जोड़ी

काम की बात करें तो रणबीर कपूर की फिल्म दत्त बयोपिक का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है. इसके अलावा अभिषेक फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement