'सीधी बात' में बोले रणबीर- मेरी जिंदगी बोरिंग, मुझ पर बायोपिक नहीं बन सकती

संजय दत्त की बायोपिक के लिए रणबीर कपूर की बहुत तारीफ हो रही है, लेकिन वो अपनी जिंदगी पर किसी को बायोपिक बनाने की इजाजत नहीं देंगे.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

श्वेता सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के लिए रणबीर कपूर की बहुत तारीफ हो रही है, लेकिन वो अपनी जिंदगी पर किसी को बायोपिक बनाने की इजाजत नहीं देंगे.

आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में रणबीर ने कहा कि मेरी जिंदगी बहुत बोरिंग है, मुझ पर बायोपिक नहीं बन सकती. मैंने आज तक कोई ऐसा काम नहीं किया, जिस पर फिल्में बनाई जा सके. हालांकि आगे मेरी जिंदगी में कुछ दिलचस्प होता है तो जरूर फिल्म बनाने की इजाजत दूंगा.

Advertisement

सीधी बात में बोले रणबीर, पापा की आंखों में देखकर आज भी बात नहीं कर पाता

संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने बताया कि बचपन से ही मैं उनके करीब रहा हूं. उन्होंने बर्थडे पर मुझे हार्ले डेविडसन दी थी. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक साइकिल मेरे घर भिजवाई. हम दोनों पाली हिल में रहते हैं. वो मुझे अपने साथ ले जाते थे और अपनी जिंदगी के बारे में बताते थे.

'सीधी बात' में बोले रणबीर कपूर- साल में सिर्फ 100 दिन काम करता हूं

पंसदीदा डायरेक्टर के बारे में रणबीर ने कहा कि जिसके साथ फिल्म चल जाती है, वो फेवरेट बन जाते हैं. संजय लीला भंसाली के साथ मेरी पहली फिल्म 'सांवरिया' फ्लॉप हो गई थी. अब राजकुमार हिरानी के साथ काम किया है. जब मेरा करियर फ्लॉप चल रहा था, तब उन्होंने मुझे कास्ट किया. मैं रोज प्रार्थना कर रहा हूं कि वो मुझे कोई और आफर भी दें.

Advertisement

अपने आने वाली फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं अभी 'ब्रहास्त्र' और 'शमशेरा' में काम कर रहा हूं. शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा हैं. पिछले चार सालों में मैंने एक ही डायरेक्टर के साथ कई बार काम कर लिया. अब नया ट्राई करना चाहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement