'बाहुबली की मां' राम्‍या कृष्‍णन के बर्थडे पर जानें दिलचस्‍प बातें....

यूं तो यह एक्ट्रेस बॉलीवुड में पहले भी पहचाने जाने वाले रोल्स में दिख चुकी है. अमिताभ के साथ एक फिल्म भी उनके नाम है. लेकिन 'बाहुबली की मां' के रोल ने उनकी एक नई इमेज बनाई है...

Advertisement
अमिताभ के साथ भी काम कर चुकी हैं राम्‍या अमिताभ के साथ भी काम कर चुकी हैं राम्‍या

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

साउथ इंडियन सिनेमा की जानी मानी हस्ती राम्या कृष्णन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी पर्सनल लाइफ में शांत स्वभाव के जानी जाने वाली राम्या आज तक कुल मिलाकर 5 भाषाओं (तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी) में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. उनके नाम जो दर्जन भर से भी ज्यादा अवॉर्ड्स हैं, उनमें 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी शामिल हैं. भरतनाट्यम, वेस्टर्न और कुचिपुड़ी जैसी डांस फॉर्म्स में ट्रेन्ड डांसर रह चुकी राम्या के बारे में जानते हैं कुछ रोचक बातें...

Advertisement

1. राम्या ने अपना एक्टिंग करियर महज 13 साल की उम्र में ही शुरु कर दिया था. उनका पहला प्रोजेक्ट थी मलयालम फिल्म 'नेराम पुलरमबोल' जिसमें माम्मूटी और मोहनलाल जैसे मंझे हुए कलाकार भी थे. लेकिन कुछ देरी की वजह से यह फिल्म रिलीज हुई साल 1986 में. इससे पहले बड़े परदे पर रिलीज होने वाली राम्या की पहली फिल्म बानी 'वेल्लई मानसु' जो 1985 में रिलीज हुई.

2. राम्या ने अपने करियर के दौरान कई नामी गिरामी एक्टर्स के साथ काम किया है - जिनकी लिस्ट में एन टी रामाराव, अक्कीनेनी नागेश्वर राव, कृष्णा, चिरंजीवी, नागार्जुन, वेंकटेश, बालकृष्ण, जगपति बाबू, राजेंद्र प्रसाद, श्रीकांत, राजशेखर, जूनियर एनटीआर, और महेश बाबू भी शामिल हैं.

3. सनटीवी के कई टीवी सीरियल्स (जैसे कालसम, थंगम, राजकुमारी और वंसम) में लीड रोल करने के अलावा राम्या ने पॉपुलर हिंदी सीरियल 'शक्तिमान' में भी काम किया था.

Advertisement

4. कुछ समय पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में उनके काम को काफी सराहा गया, जिसमें उन्होंने राजा बाहुबली की राजमाता शिवगामी का किरदार निभाया था. आने वाले समय में वो फिल्म 'बाहुबली' के दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगी.

5. राम्या बीते समय में कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें से कुछ खास हैं: वजूद (1998), बड़े मियां छोटे मियां (1998), शपथ (1997), लोहा (1997), चाहत (1996), बनारसी बाबू (1996), क्रिमिनल (1994), परंपरा (1993), खलनायक (1993) और दयावान (1988).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement