आज पूरी दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. हर कोई इस खास दिन पर अपनी मां को स्पेशल फील कराने की कोशिश कर रहा है. रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने मदर्स डे सेलिब्रेट किया है. उन्होंने अपनी मां को मदर्ड डे की शुभकामनाएं दी हैं और सभी को एक खास संदेश.
सुनील लहरी ने ऐसे मनाया मदर्ड डे
सुनील लहरी ने ट्विटर पर अपनी मां के लिए एक खास पोस्ट लिखी है. वो ट्वीट करते हैं- मदर्स डे के अवसर पर मां को शत-शत नमन, सिर्फ आज ही के दिन नहीं बल्कि साल के हर दिन सभी मां को दिल से प्रणाम. अब इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि मां को तो हर दिन स्पेशल फील करवाना चाहिए. इस समय सुनील की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
वैसे मदर्स डे पर सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर कर रहा है और खूबसूरत पोस्ट लिख रहा है. फिर चाहे वो कोई फिल्मी सिराता हो या हो टीवी का सितारा, हर कोई अपनी मां के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है.
सुनील लहरी ने शुरू की स्पेशल सीरीज
इस समय सुनील लहरी ने भी सोशल मीडिया पर एक स्पेशल सीरीज शुरू की है. वो रामायण से जुड़े हर वो किस्से बता रहे हैं जो आज से पहले कभी शेयर नहीं किए गए. सुनील की ये नई पहल फैंस का दिल जीत रही है और उनके बताए जा रहे हर किस्से ट्रेंड कर रहे हैं.
कबीर सिंह स्टाइल में कार्तिक आर्यन ने बजाया गिटार, वीडियो हो रहा वायरल
मदर्स डे पर हेमा मालिनी ने किया मां को याद, शेयर की ढेरों Photos
बता दें कि जब से देश में लॉकडाउन लगा है, लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए रामायण और महाभारत जैसे सीरियल का फिर प्रसारण शुरू किया गया है. इस समय स्टार प्लस पर रामायण और कलर्स पर महाभारत का प्रसारण किया जा रहा है.
aajtak.in