मदर्स डे पर हेमा मालिनी ने किया मां को याद, शेयर की ढेरों Photos

वेटेरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मदर्स डे के दिन अपनी मां को याद किया है. हेमा ने अपनी मां जया लक्ष्मी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप उन्हें डांस कॉस्टयूम में देख सकते हैं. वे अपनी मां से लिपटी हुई हैं.

Advertisement
हेमा मालिनी और उनकी मां जया लक्ष्मी चक्रवर्ती हेमा मालिनी और उनकी मां जया लक्ष्मी चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

दुनियाभर में आज यानी 10 मई के दिन मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस दिन सभी अपनी मां को सलाम करते हैं और उनके लिए अपने प्यार को अभिव्यक्त करते हैं. यूं तो मां के लिए हमारा हर दिन होता है लेकिन फिर भी साल का ये दिन सभी के लिए खास है. मदर्स डे की खुशी में दुनियाभर के लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स को भी अपनी मां की याद सता रही है.

Advertisement

हेमा को आई मां की याद

वेटेरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने आज के दिन अपनी मां को याद किया है. हेमा ने अपनी मां जया लक्ष्मी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप उन्हें डांस कॉस्टयूम में देख सकते हैं. वे अपनी मां से लिपटी हुई हैं. फोटो शेयर करते हुए हेमा ने लिखा, 'आज मदर्स डे है. एक ऐसा दिन जब हम अपनी मां के प्यार और उनके हमारे लिए किए सभी कामों को याद करते हैं. साथ ही एक मां के और नानी-दादी के रूप में खुद के सेलिब्रेशन का दिन. अपने बच्चों की परवरिश में बीते दिनों को याद करने का दिन. ये मेरी और मेरी मां की बहुत कीमती फोटो है.

हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल संग भी कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये सभी फोटोज पुरानी हैं और हेमा की जिंदगी की बेशकीमती यादें बटोरे हुई हैं. इन्हें शेयर करते हुए हेमा ने लिखा, 'अतीत की झलकियां.'

Advertisement
मोनालिसा के सीरियल नजर को लगी कोरोना की बुरी नजर, शो हुआ बंद

Mahabharat 9th May Update: कृष्ण ने उठाया गोवर्धन पर्वत, हुआ अत्याचारी कंस का वध

बता दें कि हेमा मालिनी फिल्म प्रोड्यूसर VSR चकरवर्ती और जया लक्ष्मी चक्रवर्ती की बेटी हैं. उन्होंने 1979 में एक्टर धर्मेन्द्र से शादी की थी. हेमा की दो बेटियों ईशा और अहाना देओल हैं. हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. साथ ही वे बीजेपी सांसद भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement