'संजू' पर सलमान के कमेंट से अलग है हिरानी की राय, दिया ऐसा जवाब

'संजू' में रणबीर कपूर की एक्टिंग पर सलमान ने किया था कमेंट, अब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने दिया ये जवाब

Advertisement
रणबीर सिंह, सलमान खान रणबीर सिंह, सलमान खान

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

हाल ही में सलमान खान ने फिल्म संजू में रणबीर कपूर के रोल पर टिप्पणी की थी. कहा था कि संजय के रोल के साथ कोई दूसरा एक्टर न्याय नहीं कर सकता. फिल्म का आखिरी हिस्सा खुद संजय दत्त को करना चाहिए था. सलमान के इस बयान पर रणबीर कपूर के बाद अब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement

डायरेक्टर ने कहा, ''अगर संजय अपनी बायोपिक में खुद अपना ही रोल निभाते तो लोग फिल्म के साथ कनेक्ट नहीं कर पाते. एक पल के लिए मेरे दिमाग में भी ख्याल आया था कि संजय फिल्म के फाइनल पार्ट में खुद काम करें. लेकिन मुझे ये अजीब सा लगा. वे आगे कहते हैं, जो इंसान पहले रणबीर को संजू के रोल में देख रहा है फिर अचानक से संजय को स्क्रीन पर देखेगा. ऐसे में यकीनन ही पब्लिक फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाएगी''

संजू के लिए रणबीर-रणवीर पर बहस, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं पागल था

वहीं सलमान के बयान पर रणबीर ने कहा था, ''ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी शख्स ने खुद अपनी बायोपिक में काम किया हो. ऐसा करने से करेक्टर का इफेक्ट खत्म हो जाता है. मुझे पता है कि मेरी तुलना संजय दत्त से की जाएगी. इसीलिए मैं कड़ी मेहनत की है और करेक्टर के साथ न्याय करने की कोशिश की है.''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ''चाहे लोग मुझे 40 साल के संजय दत्त के रुप में देखे या 20 साल के, उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि वो एक कलाकार को देख रहे हैं, जो संजय दत्त का रोल निभा रहा है. ये सही है कि मैं दूसरा संजय दत्त नहीं बन सकता हूं.''

कितनी औरतों के साथ सोए हो? संजू के संवाद पर नाराजगी, शिकायत

बता दें, सलमान ने कहा था, ''यदि फिल्म के बाद वाले हिस्से में संजय दत्त का किरदार खुद संजय ने निभाया होता तो बेहतर होता. 'संजू' के लिए मुझे लगा कि कोई और क्यों इसे इस हद तक कर रहा है? आखिरी के 8-10 सालों वाला रोल. आप इसके साथ न्याय नहीं कर सकते. संजू को खुद आखिरी वाला हिस्सा प्ले करना था. मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है. राजकुमार हिरानी एक बहुत संवेदनशील फिल्ममेकर हैं और उन्होंने फिल्म को वैसे ही बनाया है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement