रजनीकांत की 'कबाली' 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल

तमिल फिल्‍मों के सुपर स्‍टार रजनीकांत की फिल्‍मी 'कबाली' बॉक्‍स ऑफिस पर कामयाबी की नई इबारत लिख रही है.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

दीपिका शर्मा

  • चेन्नई,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

रजनीकांत अभिनीत तमिल एक्शन फिल्म 'कबाली' मंगलवार को 200 करोड़ रुपये कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई.

सुपरस्टार के करियर में 'एंथिरन' के बाद यह विशेष स्थान पाने वाली 'कबाली' दूसरी फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने बताया, 'यह केवल पांच दिनों में विश्वभर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा तेजी से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है. तीन भाषाओं में रिलीज 'कबाली' ने मंगलवार तक कुल 205 करोड़ रुपये कमा लिए.'

Advertisement

फिल्म ने भारत में अपने शुरुआती वीकएंड में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए . उन्होंने कहा, 'फिल्म ने घरेलू बाजार में शुरुआती वीकएंड में 128 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली. यह किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए सबसे शानदार शुरुआत है.'

पा रंजीत निर्देशित तमिल फिल्म 'कबाली' को हिंदी, तेलुगू और मलयालम जैसी अन्य भाषाओं में डब किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement