पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने हाल ही में अपनी पत्नी सदफ फवाद खान का जन्मदिन मनाया. इस समारोह में उन्होंने ज्यादा लोगों को न्योता नहीं दिया और इसमें सिर्फ कपल के कुछ खास दोस्तों ने ही शिरकत की.
बुलाए गए खास लोगों में टीवी सीरियल हमसफर में उनकी को-स्टार रहीं माहिरा खान, उर्वा होकेन, डिजाइनर फराज मनन, और म्यूजीशियन गौहर मुमताज शामिल थे. पार्टी लेविश बैन्कवेट हॉल में रखी गई थी.
पार्टी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सदफ एक बड़ा सा केक काट रही हैं और फवाद उन्हें बर्थडे विश करते हुए किस कर रहे हैं.
बता दें कि माहिरा खान पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं और वो फवाद के साथ 2011 में प्रसारित हुए ''हमसफर'' नामक टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.
इसके अलावा वो बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म रईस में भी काम कर चुकी हैं. ये फिल्म 2017 में आई थी. फवाद खान की बात करें तो वो भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. रणबीर कपूर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में उन्होंने सह-कलाकार का रोल प्ले किया था. इसके बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते वो भारत में और फिल्में नहीं कर पाए हैं.
हंसा कोरंगा