फवाद ने मनाया पत्नी का बर्थ-डे, पार्टी में ये एक्ट्रेस भी बनी मेहमान

पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने हाल ही में अपनी पत्नी सदफ फवाद खान का जन्मदिन मनाया. इस समारोह में उन्होंने ज्यादा लोगों को न्योता नहीं दिया और इसमें सिर्फ कपल के कुछ खास दोस्तों ने ही शिरकत की.

Advertisement
फवाद खान और सदफ फवाद खान फवाद खान और सदफ फवाद खान

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने हाल ही में अपनी पत्नी सदफ फवाद खान का जन्मदिन मनाया. इस समारोह में उन्होंने ज्यादा लोगों को न्योता नहीं दिया और इसमें सिर्फ कपल के कुछ खास दोस्तों ने ही शिरकत की.

बुलाए गए खास लोगों में टीवी सीरियल हमसफर में उनकी को-स्टार रहीं माहिरा खान, उर्वा होकेन, डिजाइनर फराज मनन, और म्यूजीशियन गौहर मुमताज शामिल थे. पार्टी लेविश बैन्कवेट हॉल में रखी गई थी.

Advertisement

पार्टी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सदफ एक बड़ा सा केक काट रही हैं और फवाद उन्हें बर्थडे विश करते हुए किस कर रहे हैं.

बता दें कि माहिरा खान पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं और वो फवाद के साथ 2011 में प्रसारित हुए ''हमसफर'' नामक टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.

इसके अलावा वो बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म रईस में भी काम कर चुकी हैं. ये फिल्म 2017 में आई थी. फवाद खान की बात करें तो वो भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. रणबीर कपूर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में उन्होंने सह-कलाकार का रोल प्ले किया था. इसके बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते वो भारत में और फिल्में नहीं कर पाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement