'राजी' में आलिया के रोल से हुई सानिया मिर्जा की तुलना, दिया ये जवाब

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'राजी' मई में रिलीज होगी. इसकी कहानी एक कश्मीरी लड़की के पाकिस्तान के लड़के से शादी रचाने के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisement
आलिया भट्ट और विकी कौशल आलिया भट्ट और विकी कौशल

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'राजी' मई में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी एक कश्मीरी लड़की के पाकिस्तान के लड़के से शादी रचाने के इर्द-गिर्द घूमती है. आलिया ने भारतीय जासूस का किरदार निभाया है.

हाल ही में एक नोटेड कॉमेडियन ने अपनी ऑथोराइज्ड ट्वि‍टर आईडी से फिल्म की कहानी की तुलना सानिया मिर्जा की असल जिंदगी से की है. कहा है कि आलिया भट्ट का किरदार सानिया मिर्जा की रियल लाइफ से प्रेरित है. इस पर जवाब देते हुए सानिया ने एक ट्वीट किया और कहा ''उममम... मुझे लगता है नहीं.''

Advertisement

इस जासूस ने की थी पाकिस्तानी अफसर से शादी, बचाई सैकड़ों भारतीय सैनि‍कों की जान

दरअसल, जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजी एक सच्ची घटना पर आधारित है. रिपोर्ट्स की मानें तो हरिंदर सिक्का के नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' में उस पूरी घटना का जिक्र किया गया है. ये कहानी 1971 में भारत पाकिस्तान की जंग से पहले की है.

नॉवेल में जिस महिला जासूस का जिक्र है उसका नाम ''सहमत है.'' हालांकि हरिंदर ने कहानी को इतना घुमा-फिराकर लिखा है कि भारतीय जासूस और उसके परिवार की पहचान न हो पाए. वह एक कश्मीरी मुस्लिम युवती थी. उसे जासूसी की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उसे एक खास मिशन के लिए तैयार किया गया.

Raazi Trailer: वो जासूस जो देश के लिए शादी कर पहुंच गई पाकिस्तान

Advertisement

फिल्म की रिलीज डेट 11 मई है. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा रजित कपूर, विकाश कौशल भी होंगे. इस फिल्म में आलिया पहली बार अपनी मां के साथ अभिनय करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement