क्‍या आप श्रद्धा और पूरब के रिश्‍ते के बारे जानते हैं?

श्रद्धा कपूर और पूरब कोहली के रिश्‍ते के बारे में एक बड़ा सच सामने आया है. पूरब ने अपने और श्रद्धा के रिश्‍ते के बारे में बताया है.

Advertisement
पूरब कोहली और श्रद्धा कपूर पूरब कोहली और श्रद्धा कपूर

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

फिल्म 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग आजकल जोरों पर है. फिल्म के सेट से एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके को-स्टार पूरब कोहली को एक पुराना कनेक्शन सामने आया है.

शूटिंग के दौरान ही पता चला कि श्रद्धा और पूरब कई साल पहले साथ में एक डांस शो में नजर आए थे. पूरब ने बताया, 'श्रद्धा और मैंने एश्ले लोबो के एक शो के लिए कई साल पहले साथ में डांस किया था. मैं उस समय सिर्फ इतना जानता था कि वो शक्ति कपूर की खूबसूरत बेटी हैं. लेकिन वो उस समय से बहुत अच्छा डांस करती हैं. उन्होंने उस समय फिल्मों में काम करना शुरू भी नहीं किया था और मैं 'रॉक ऑन' (पहला पार्ट) की शूटिंग पूरी कर चुका था. मैंने सोचा भी नहीं था कि आगे जाकर हम 'रॉक ऑन 2' में साथ काम करेंगे.'

Advertisement

पूरब ने बताया कि वो श्रद्धा की सिंगिंग स्किल्स से भी काफी इम्प्रेस्ड हैं. फरहान अख्तर और श्रद्धा को साथ गाते देखना पूरब के लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement