टीवी की दुनिया में बड़ा नाम साबित होंगे ये रिश्ता के प्रोड्यूसर? ये शोज हैं प्रूफ

राजन शाही अपने शोज को लेकर चर्चा में रहते हैं. शोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करते हैं. सीरियल में ट्विस्ट एंड टर्न कहां और कैसे लाना ये वो बखूबी जानते हैं. उनकी शोज की हिट लिस्ट बढ़ती जा रही है.

Advertisement
राजन शाही राजन शाही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

एकता कपूर को टीवी क्वीन कहा जाता है. एकता (बालाजी टेलीफिल्मस) ने एक से बढ़कर एक शोज दिए. एकता ने हर तरह की ऑडियंस को ध्यान में रखकर शोज बनाए, फिर चाहे वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी हो या पवित्र रिश्ता या फिर हम पांच. एकता के शोज अच्छा परफॉर्म करते हैं. उनका शो कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य तो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहते हैं.

Advertisement

टीवी की दुनिया में ऐसे भी कई शोज हैं जो बहुत हिट हैं और लंबे समय से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन उन्हें एकता के प्रोडेक्शन हाउस ने नहीं बनाया. हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक प्रोडेक्शन हाउस की, जिसने एक कई अच्छे शोज ऑडियंस तक पहुंचाए. प्रोडेक्शन हाउस का नाम है 'Director’s Kut Productions'. इस प्रोडेक्शन हाउस के फाउंडर हैं राजन शाही.

राजन शाही अपने शोज को लेकर चर्चा में रहते हैं. शोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करते हैं. सीरियल में ट्विस्ट एंड टर्न कहां और कैसे लाना ये वो बखूबी जानते हैं. उनकी शोज की हिट लिस्ट बढ़ती जा रही है. उनके सीरियल को मिलते प्यार को देखकर अगर ये कहा जाए कि वो आने वाले समय में टीवी की दुनिया में बड़ा नाम साबित होंगे तो ये अतिशियोक्ति नहीं होगी.

Advertisement

राजन शाही के फिलहाल चार शोज टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे हैं. स्टार प्लस पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और 'अनुपमां' और एक मराठी सीरियल भी है जिसका नाम है 'आई कुठे काय करते' और चारों ही शोज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है तो 3000 एपिसोड्स भी पूरे कर चुका है. उनकी हिट लिस्ट बढ़ती जा रही है.

सुशांत सुसाइड: पप्पू यादव ने की थी CBI जांच की मांग, गृह मंत्रालय ने दिया जवाब

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा: पहली पसंद नहीं थे ऋतिक-अभय, ऐसे फाइनल हुई स्टारकास्ट

हाल ही में रुपाली गांगुली का अनुपमां लॉन्च हुआ है. शो को लेकर काफी बज हैं. सीरियल में जल्द ही अनु कपूर भी दिखेंगे.

राजन शाही के चर्चित शोज

राजन शाही ने इससे पहले सपना बाबुल का बिदाई, कुछ तो लोग कहेंगे, तेरे शहर में, इत्ती खुशी, बावले उतावले, चांद छुपा बादल में, मात-पिता के चरणों में स्वर्ग जैसे कई चर्चित शोज दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement