जिंदगी ना मिलेगी दोबारा: पहली पसंद नहीं थे ऋतिक-अभय, ऐसे फाइनल हुई स्टारकास्ट

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया था. इसका म्यूजिक भी जबरदस्त हिट रहा था. फिल्म के सीक्वल बनने की भी चर्चा है. खुद इस मूवी के एक्टर्स चाहते हैं कि जोया जल्द ही इसका सीक्वल बनाएं.

Advertisement
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की स्टारकास्ट जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की स्टारकास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

साल 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत फिल्मों में शुमार किया जाता है. जिंदगी को खुलकर जीना सिखाती ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. फिल्म की जान थी इसकी तगड़ी स्क्रिप्ट और दमदार स्टारकास्ट. फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कटरीना कैफ, कल्कि लीड रोल में थे. लेकिन क्या आपको मालूम है ऋतिक और अभय प्रोड्यूसर्स की पहली पसंद नहीं थे. इस मूवी की स्टारकास्ट सलेक्ट करने के पीछे मजेदार कहानी है.

Advertisement

कैसे पूरी हुई जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म की कास्टिंग?

शुरुआत में प्रोड्यूसर लीड रोल में इमरान खान और रणबीर कपूर को कास्ट करना चाहते थे. उन दिनों इमरान और रणबीर की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोर रही थी. लेकिन किसी वजह से दोनों ने ये फिल्म करने से मना कर दिया था. फरहान अख्तर पहले एक्टर थे जिन्हें कास्ट किया गया था. फरहान बहन जोया के साथ फिल्म लक बाय चांस में काम कर चुके थे. इसके अलावा फरहान ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के डायलॉग लिखे थे. जोया ने महसूस किया कि फरहान जानते हैं वे इस फिल्म से क्या चाहती हैं. इसलिए फरहान को तीन में से एक लीड चुना गया. क्योंकि ऋतिक जोया के फेवरेट एक्टर्स में शुमार हैं इसलिए उन्हें कास्ट किया गया.

निया शर्मा को मिला सलमान के शो का ऑफर, सितंबर में शुरू होगा बिग बॉस 14!

Advertisement

इसके बाद अभय देओल को चुना गया. अभय और जोया दोस्त भी थे और दोनों फिल्म हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड में काम कर चुके थे. लैला के रोल के लिए जोया अख्तर को ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जो स्कूबा डाइविंग करने के इच्छुक हो. साथ ही हाफ इंडिया और हाफ Caucasian वूमन हो. काफी सारे ऑडिशन के बाद जोया को कटरीना कैफ में अपनी लीला मिली. जोया देव डी और दैट गर्ल इन यैलो बूट्स देखने के बाद से कल्कि संग काम करना चाहती थीं.

सुष्मिता सेन के भाई राजीव को मिला बिग बॉस 14 का ऑफर, रखी ये शर्त!

जोया को लगा कि नताशा के कैरेक्टर में कल्कि बिल्कुल फिट बैठेंगी, इसलिए उन्हें कास्ट किया गया. स्पैनिश एक्ट्रेस Ariadna Cabrol को नूरिया के रोल में सलेक्ट किया गया. जोया ने पहले उनका काम देखा हुआ था और Ariadna की परफॉर्मेंस जोया को काफी पसंद आई थी.

मालूम हो, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया था. फिल्म के साथ साथ म्यूजिक भी जबरदस्त हिट रहा था. फिल्म के सीक्वल बनने की भी चर्चा है. खुद इस मूवी के एक्टर्स चाहते हैं कि जोया जल्द ही इसका सीक्वल बनाएं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement