तीसरी बार पिता बने हॉलीवुड स्टार ड्वेन, प्रियंका ने दी बधाई

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन पिता बन गए हैं. इस खुशी के मौके पर उनकी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें बधाई दी है.

Advertisement
ड्वेन जॉनसन ड्वेन जॉनसन

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

हॉलीवुड फेमस एक्टर ड्वेन जॉनसन और उनकी पत्नी लॉरेन हैशियन ने हाल ही में एक खुशखबरी दी थी. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक नन्ही परी आई है. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी बधाइयां मिल रही है. इस खुशी के मौके पर उनकी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें बधाई दी.

ड्वेन और लॉरेन की ये दूसरी बेटी हैं दरअसल सोमवार को उनके लाइफ में एक नन्ही परी आई ,जिसका नाम  टियाना जिया रखा. ड्वेन अपनी बेटी को सीने से लाकर इंस्टा पर एक फोटो शेयर किया. इस फोटो पर जॉनसन ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे गर्व है अपनी बेटी को इस दुनिया में लाने का.'

Advertisement

 जहां इस पोस्ट पर उन्हें काफी बधाईयां मिल रही हैं वही उनकी को-स्टार प्रियंका ने भी उन्हें इंस्टा पर बधाई दी. प्रियंका ने इंस्टा पर लिखा कि ''बेहद सुंदर, आप दोनों को ढेर सारी बधाईयां.'' बता दें, ड्वेन जॉनसन और प्रियंका चोपड़ा बेवॉच में एक साथ काम कर चुके हैं. बेवॉच से प्रियंका ने हॉलीवुड में डेब्यू किया था.

VIDEO: ‘द रॉक’ भी जानते हैं धोनी का 'हेलीकॉप्टर शॉट', दिया ये जवाब

जनकारी के लिए बता दें कि ड्वेन तीसरे बार पिता बने हैं. इसके पहले उनकी और लॉरेन की एक और बेटी है जिसका नाम जैस्मीन है. इसके अलावा  ड्वेन की एक 16 साल की बेटी भी है जिसका नाम सिमॉन एलेक्जेड्रा जॉनसेन हैं. ये ड्वेन और उनकी पहली पत्नी डैना गार्सिया की बेटी हैं.

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन लड़ेंगे 2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव!

Advertisement

हालांकि ड्वेन और डैना का रिश्ता 1997 से 2007 तक चला और उसके बाद ये दोनों किसी वजह से अलग हो गए थे. डैना से अलग होने के बाद उनकी जिंदगी में लॉरेन आईं और दोनों साथ रहने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement