जब 'सीजन 2' शुरू होगा तो एलेक्स खुद को सीआइए के खुफिया ट्रेनिंग सेंटर द फार्म में पाएंगी. इस बार नई एजेंसी के साथ उनके खतरे का स्तर भी बढ़ जाएगा और उन्हें ऐसी साजिश से दो-चार होना पड़ेगा जिससे ना सिर्फ देश के लाखों लोगों की जान खतरे में है बल्कि दुनिया भर में ढेरों लोग खतरे में हैं. इस बार फिर वह सनसनीखेज कहानी और शानदार अभिनय के साथ लौटने वाली हैं.
नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज