बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस तलाक की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं, उधर विक्की कौशल की फिल्म उरी ने इतिहास रच दिया है. जानिए बॉलीवुड की दिन भर की सबसे बड़ी खबरें आज तक फिल्म रैप में.
तलाक की खबरों पर प्रियंका का जवाब? फैमिली संग शेयर की तस्वीर
इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के तलाक की चर्चा इन दिनों हर तरफ फैली हुई है. प्रियंका की शादी के तीन महीने बाद तलाक की खबर आना चौंका देने वाला है. दरअसल यह चर्चा तब शुरू हुई जब ओके मैगजीन ने कहा, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के तीन महीने बाद तलाक लेने की सोच रहे हैं. लेकिन इस खबर को प्रियंका चोपड़ा जोनस की लेटेस्ट तस्वीर ने महज अफवाह करार दे दिया है.
विक्की की उरी ने रचा इतिहास, इस मामले में 10वीं सबसे बड़ी फिल्म
विक्की कौशल, मोहित रैना, यामी गौतम और परेश रावल स्टारर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही. फिल्म ने भारत से कुल मिलाकर 244 करोड़ 06 लाख रुपये की कमाई की और अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है. उरी इतिहास की अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
कपिल शर्मा शो में आएंगे ये दो बड़े कोरियोग्राफर, पिंगा गाने पर करेंगे डांस
कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में डबल सेलिब्रेशन होने जा रहा है. शो में बॉलीवुड के दो बड़े कोरियोग्राफर शिरकत करने जा रहे हैं. रविवार को शो में रेमो डिसूजा और गणेश आचार्य आएंगे. इस मौके पर खूब सारा डांस और मस्ती होगी. साथ ही शो के होस्ट कपिल शर्मा और गेस्ट रेमो डिसूजा का बर्थडे सेलिब्रेशन भी होगा.
अर्जुन कपूर संग मलाइका की शादी के सवाल पर बोले अरबाज खान
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर 19 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. इस पर कपूर खानदार ने भले ही चुप्पी बना रखी हो लेकिन हाल ही में एक इवेंट पर इस सवाल का जवाब मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान ने दिया. अरबाज खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अरबाज से मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी पर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने हंसते हुए कहा, ''पाजी बहुत इंटैलिजेंट सवाल पूछा है आपने. बहुत मेहनत की होगी आपने. पूरी रात आप बैठे होगे इस पर. आपके सवाल का जवाब देना है मेरे को. लेकिन आपने इतना टाइम लिया सोचने के लिए, तो मुझे भी थोड़ा टाइम दो. कल बताता हूं, चलेगा?''
सारा ने शाहरुख खान को कहा अंकल, सोशल मीडिया पर मचा घमासान
सारा अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में शानदार शुरुआत केदारनाथ फिल्म से कर दी है. उन्हें पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अवॉर्ड समारोह के दौरान उन्होंने फिल्मफेयर के बारे में बात करते हुए एक जगह पर शाहरुख खान को अंकल कह दिया. इसके बाद शाहरुख खान के प्रशंसकों को ये बात हजम नहीं हुई. उन्होंने सारा का विरोध किया. वहीं सारा के प्रशंसक अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के बचाव में नजर आए.
aajtak.in