कपिल शर्मा शो में आएंगे ये दो बड़े कोरियोग्राफर, पिंगा गाने पर करेंगे डांस

कपिल शर्मा शो में रविवार को गणेश आचार्य और रेमो डिसूजा शिरकत करेंगे. शो में काफी धमाल होने की संभावना है.

Advertisement
रेमो डिसूजा रेमो डिसूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में डबल सेलिब्रेशन होने जा रहा है. शो में बॉलीवुड के दो बड़े कोरियोग्राफर शिरकत करने जा रहे हैं. रविवार को शो में रेमो डिसूजा और गणेश आचार्य आएंगे. इस मौके पर खूब सारा डांस और मस्ती होगी. साथ ही शो के होस्ट कपिल शर्मा और गेस्ट रेमो डिसूजा का बर्थडे सेलिब्रेशन भी होगा.

Advertisement

इस मौके पर कपिल और रेमो के लिए स्पेशल केक प्लान किया गया है. कपिल वाले केक में उनके किरदारों के मेनिएचर होंगे वहीं दूसरी तरफ रेमो वाले केक में डांसर माइकल जैक्सन की छवि होगी. इसके बाद रेमो और गणेश दोनों शानदार डांस का नमूना पेश करेंगे. दोनों कलाकार बाजीराव मस्तानी के पॉपुलर सॉन्ग पिंगा पर परफॉर्म करती नजर आईं. फिल्म में गाने पर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने डांस किया था.

इसके बाद शो में सपना का रोल कर रहे कॉमेडियन कृष्णा भी अपने ह्यूमर, मजाकिया कैरेक्टर और फनी जोक्स के दम पर सभी को एंटरटेन करते नजर आएंगे. शो के प्रोमोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दरअसल 2 अप्रैल को ही कपिल शर्मा और रेमो डिसूजा दोनों का जन्मदिन पड़ता है. इस मौके को खास बनाने के लिए दोनों साथ में सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.

Advertisement

कपिल शर्मा के लिए साल 2019 काफी अच्छा जा रहा है उनके शो को काफी पसंद किया जा रहा है. खास महमानों के साथ इस बार का शो काफी सक्सेसफुल रहा है. पिछले दो साल कपिल के लिए उतने अच्छे नहीं रहे थे. साथी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ उनकी बॉन्डिंग में दरार आ गई थी इसके अलावा वे बीमार होने के कारण काफी समय तक काम नहीं कर पाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement