पिछले साल 1 और 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी रचा ली. काफी समय से इस बारे में चर्चा थी कि वे कब शादी करेंगी. इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं. शादी के बाद प्रियंका ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टियां दीं. प्रियंका का देशी लुक चर्चा में रहा. अब प्रियंका की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें शादी के दौरान पहनी गई कलीरें नजर आ रही हैं.
कलीरों में हिंदू धर्म के साथ क्रिश्चियन धर्म से जुड़े धार्मिक महत्व के चिन्हों को शामिल किया गया हैं. कलीरे दोनों धर्मों के चिन्हों की नक्काशी की गई है. साथ ही ब्यूटी एंड द बीस्ट में निक द्वारा निभाए गए किरदार की छवि को इसमें शामिल किया गया है. ये दिखाता है कि हिंदू रिवाज से हुई शादी में भी निक के कल्चर को कितनी महत्ता दी गई है.
कलीरों को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है. शादियों में कलीरे की अपनी महत्ता है. भारतीय परंपरा की शादी में कलीरों का एक खास महत्व है. कलीरों को वेडिंग गर्ल अपनी कलाइयों में पहनती हैं. एक रस्म ये भी है कि उन्हें अपने सामने खड़े लड़कियों के झुंड पर कलीरों को झाड़ना होता है. जिस भी लड़की पर ज्यादा कलीरें गिरती हैं, माना जाता है कि शादी का अगला नंबर उस लड़की का ही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं, उनकी अगली फिल्म का नाम 'दि स्काई इज पिंक' है. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस कर रहे हैं. फिल्म में प्रियंका के अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर भी हैं.
aajtak.in