कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल के एपिसोड ने फैन्स का दिल जीत लिया. इसके बाद अब अगले एपिसोड में शाहिद कपूर अपने भाई ईशान खट्टर के साथ शो में नजर आएंगे. यह पहली बार होगा कि ईशान खट्टर कॉफी विद करण में दिखेंगे. शो का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है और इसमें शाहिद और ईशान का ब्रोमेंस देखने लायक है.
टीजर वीडियो में शाहिद ईशान को जाह्नवी का नाम लेकर छेड़ते हैं, वहीं ईशान भी दिखाते हैं कि फोन में उन्होंने जाह्नवी का नंबर किस नाम से सेव कर रखा है. स्टार भाइयों की यह जोड़ी काफी मजेदार है लेकिन ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि शाहिद ने प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के लिए क्या सलाह दी?
करण ने जब शाहिद से पूछा कि वह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के नवविवाहित जोड़े को क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने बिना रुके कहा कि वह निक से कहना चाहेंगे कि वह कभी भी इस रिश्ते से बैकआउट नहीं करें, क्योंकि अभी वह जिसके साथ हैं वह पूरी तरह से देसी गर्ल है. यह कहते हुए शाहिद ने कैमरा की तरफ आंख मारी. बता दें कि एक वक्त पर शाहिद और प्रियंका की डेटिंग और रिलेशनशिप की खबरें खूब वायरल हुआ करती थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद की 2018 में रिलीज हुई फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इस साल शाहिद के फिल्म कबीर सिंह में नजर आने की खबरें हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
aajtak.in