FilmWrap:प्रियांक ने मुंडवाया सिर, फ्लाइट में सो नहीं पाए बॉबी

अगर आपने दिन भर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें मिस कर दीं हैं तो यहां जानिए फिल्म और टीवी की दुनिया में आज क्या-क्या हुआ.

Advertisement
प्रियांक ने मुंडवाया सिर, फ्लाइट में सो नहीं पाए बॉबी प्रियांक ने मुंडवाया सिर, फ्लाइट में सो नहीं पाए बॉबी

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

अगर आपने दिन भर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें मिस कर दीं हैं तो यहां जानिए फिल्म और टीवी की दुनिया में आज क्या-क्या हुआ.

किस के बाद प्रियांक ने बेनाफ्शा के लिए मुंडवाया सिर

बिग बॉस-11 में अब तक कंटेस्टेंट के बीच दुश्मनी ही देखने को मिली, लेकिन एक टास्क ऐसा भी दिया गया, जिसमें कंटेस्टेंट को एक-दूसरे के प्रति अपनी दोस्ती साबित करने का मौका मिला.

Advertisement

इन महिलाओं ने बॉबी देओल को फ्लाइट में रातभर सोने ना दिया!

बॉबी देओल अपनी फिल्म पोस्टर बॉयज से लंबे समय बाद फिर चर्चा में आए. अब वे सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 में भी दिखेंगे. बॉबी  फिर परदे पर लौट आए हैं. लेकिन फिल्मों के अलावा वे इन महिलाओं के कारण भी चर्चा में हैं.

हॉस्पिटल बेड पर भी ईशा का जवाब नहीं, बीमारी में भी दिखीं कमाल

आए दिन अपनी बिकिनी फोटो शेयर करने वाली ग्लैमरस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इनदिनों अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन हॉस्टिपटल बेड पर लेटे हुए भी इस हसीना को अपने फैन्स का दिल जीतना बखूबी आता है.

भारती सिंह का हुआ BRIDAL SHOWER, देखें PHOTOS

कॉमेडियन भारती सिंह की शादी मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया से 3 दिसंबर को है. हाल ही में दोनों ने प्री-वेडिंग शूट करवाया था. शूट में ही दोनों की शादी की तारीख का खुलासा हुआ था. प्री-वेडिंग शूट के बाद रविवार को भारती का ब्राइडल शॉवर हुआ, जिसमें हर्फ और उनके करीबी लोग शामिल हुए.

Advertisement

Box office पर धमाल मचा रही Golmaal अगेन के नए रिकॉर्ड पता हैं आपको

दीवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. रविवार को फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. फिल्म इस साल की 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली इस फिल्म ने और भी ऐसे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement