इंटरनेशनल स्टारडम पाने के बाद इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फ्रेंड लिस्ट में कई हॉलीवुड हस्तियों का नाम भी जुड़ गया है. यहां तक कि देसी गर्ल का इंग्लैंड की रॉयल फैमिली से भी खास कनेक्शन है.
प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड फ्रेंड्स में उनकी क्वांटिको को-स्टार यासमिन अल मासरी और मिशेल डेसांटे के अलावा 'Suits' एक्ट्रेस मेगन मार्कल भी शामिल हो गई हैं. ये वही मेगल मार्कल हैं जिनके बारे में केंसिंग्टन पैलेस द्वारा इस बात की पुष्टि की गई थी कि वह प्रिंस हैरी की गर्लफ्रेंड हैं. अमेरिकन ड्रामा 'Suits' राशेल जेन के किरदार के लिए मशहूर मेगन हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के साथ हैंगआउट करती नजर आईं.
मेगन मार्कल ने प्रियंका संग बिताए गए इस क्वालिटी टाइम की खास तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, वीकेंड की मौज मस्ती प्रियंका चोपड़ा के साथ.
पूजा बजाज