Box Office: परमाणु की कमाई ने पकड़ी रफ्तार, जानें कलेक्शन

विवादों और IPL मैच होने के बावजूद जॉन अब्राहम की 'परमाणु' 3 दिनों में अच्छी कमाई कर ली है.

Advertisement
पगमाणु में जॉन अब्राहम पगमाणु में जॉन अब्राहम

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

विवादों और IPL मैच होने के बावजूद जॉन अब्राहम की 'परमाणु' 3 दिनों में अच्छी कमाई कर ली है. फिल्म ने रविवार तक 20.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की रिलीज काफी समय से टल रही थी और इसका ज्यादा प्रमोशन भी नहीं किया गया.

फिल्म 25 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.82 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.64 करोड़ रुपये और रविवार को 8.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पैंटी लीड रोल में हैं.

Advertisement

वहीं बॉक्स-ऑफिस पर '102 नॉट आउट' और 'राजी' ने शानदार प्रदर्शन जारी है. आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'राजी' की कुल कमाई 102.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 56.59 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 35.04 करोड़ रुपये और तीसरे वीकेंड में 10.87 करोड़ रुपये कमाए. राजी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली आलिया की तीसरी फिल्म बन गई.

अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की '102 नॉट ऑउट' 50 करोड़ रुपये की कमाई से जरा सी दूर है. फिल्म के  अब तक कुल 49.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने पहले हफ्ते 27.70 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 14.16 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 6.23 करोड़ रुपये रही. चौथे वीकेंड में फिल्म ने 1.66 करोड़ की कमाई की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement