सानिया मिर्जा की बहन के संगीत में परिणीति संग जमकर नाचे सलमान

सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा के संगीत में सलमान खान संग परिणीति चोपड़ा और सानिया मिर्जा ने जम कर ठुमके लगाए.

Advertisement
सानिया मिर्जा, परिणीति चोपड़ा और सलमान खान सानिया मिर्जा, परिणीति चोपड़ा और सलमान खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

टेनिस सेनसेशन सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की शादी हो रही है और इसको लेकर सानिया का एक्साइटेड होना तो बनता है.

सानिया ने अपनी बहन के संगीत में जम कर डांस किया. लेकिन डांस करने में वह अकेली नहीं थीं. उनका साथ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और दबंग खान सलमान ने. परिणीति ने डांस की तस्वीर ट्वीट भी की है. उन्होंने केप्शन दिया है, 'जानेमन आह! सो मच फन.'

Advertisement

सानिया शिमरी लॉन्ग स्लीव जैकेट और स्कर्ट में काफी अच्छी लग रही थीं. परिणीति भी कुछ कम नहीं दिख रही थीं. उन्होंने मिरर और गोटे के काम का न्यूड पिंक लहंगा पहना था. सलमान ने डार्क ब्लू सूट और ब्लैक शर्ट पहना था.

 

बता दें सानिया की बॉलीवुड के कुछ सिलेब्स के साथ गहरी दोस्ती है. उनमें सलमान खान, शाहरुख खान , फराह खान, परिणीति चोपड़ा का नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement