एस एस राजामौली साउथ के बड़े फिल्म निर्देशकों में शुमार किए जाते हैं. उनकी बाहुबली सीरीज ने विश्वभर में जबरदस्त कमाई की थी. साल 2019 में उनकी एक और बड़ी फिल्म चर्चा में है. उनकी फिल्म RRR साल 2019 में रिलीज होगी. जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में होंगे. साथ में फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी काफी समय से चर्चा चल रही है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में परिणीति चोपड़ा काम करेंगी. इसके लिए उन्होंने भारी भरकम फीस की भी मांग की है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति ने फिल्म में काम करने के लिए भारी भरकम फीस की मांग की है. मेकर्स से उन्होंने काफी ज्यादा फीस के लिए कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मेकर्स परिणीति का नाम फाइनल करने के लिए उनसे बातचीत में हैं. मेकर्स फिल्म की शूटिंग शुरू होने में किसी तरह की देरी नहीं चाहते हैं. साथ ही वे परिणीति द्वारा डिमांड की गई अमाउंट पर उन्हें साइन करने के बारे में सोच रहे हैं. जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा सकती है.
aajtak.in