एक समय परिणीति चोपड़ा को उनके बढ़े वजन के कारण काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता था. हालांकि कड़ी मेहनत के बाद वो एकदम फिट हो गई हैं. पहले लोग उनकी बॉडी को बिकिनी के लिए फिट नहीं मानते थे, लेकिन पतली होने के बाद वो बेझिझक बिकिनी पहन सकती हैं और उन्होंने अपनी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वो बीच पर बिकिनी में चिल कर रही हैं.
2017 परिणीति के लिए बहुत अच्छा साल साबित हुआ है. उनकी फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वो फिलहाल 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर हैं. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो गई है.
सानिया से परिणीति की 'चेस्ट' बॉन्डिंग, मिर्जा की बायोपिक में आ सकती हैं नजर
फिल्म को दिबाकर बनर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. परिणीति ने फिल्म से अपने लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सारागढ़ी के युद्ध पर बनने वाली फिल्म केसरी में भी परिणीति के होने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को बोर्ड पर लाया जा रहा है. वे पहली बार अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर ही आधारित होगी.
अक्षय कुमार इसमें हवलदार इशर सिंह के रोल में होंगे, जो 1897 में हुए सारागढ़ी की लड़ाई के दौरान 21 सिख फौजियों के कमांडर थे. परिणीति का किरदार भी दमदार होगा. वे स्क्रिप्ट पढ़ चुकी हैं और उन्होंने इसमें रुचि दिखाई है. जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग के लिए महाराष्ट्र के सतारा जिले में होगी. वही पर सेट बनाया जाएगा. फिलहाल अक्षय कुमार की डेट्स का इंतजार किया जा रहा है.
स्वाति पांडे