हिंदी फिल्मों में अगर कॉमेडी फिल्मों का जिक्र किया जाए तो लिस्ट हेरा-फेरी फिल्म फ्रेंचाइजी के बिना पूरा नहीं हो सकती. फिल्म के दो पार्ट बन चुके हैं और फिल्म के तीसरे पार्ट के बनने की भी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की गई थी. जिसमें पुराने तीनों कलाकारों अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को कास्ट किए जाने की बात है. मगर हालिया इंटरव्यू में परेश रावल ने इस खबर का खंडन किया है.
परेश ने कहा, मैं इसके बारे पढ़ रहा हूं, लेकिन मुझे किसी ने इसके लिए अप्रोच नहीं किया. मगर इसका सीक्वल बनना चाहिए. ये एक शानदार फिल्म थी. मगर उन्हें कैरेक्टर में ग्रोथ करनी पड़ेगी. वरना उसी तरह का घिसा-पिटा रोल करने में क्या मजा.
कौन हैं डोभाल? जिनका रोल पाकर गर्व महसूस कर रहे परेश रावल
इसके अलावा उन्होंने ''लगे रहो मुन्नाभाई'' का उदाहरण देते हुए बताया कि इस फिल्म का सीक्वल कितना अच्छा था. अगर किसी में दम है तो ऐसा सीक्वल बनाओ.
परेश रावल बोले- बुरी फिल्में करने से मेरा घर चलता था
दरअसल फिल्म डायरेक्यर इंदर कुमार ने करीब महीने भर पहले ट्विटर के जरिए फिल्म का तीसरा भाग बनाने की घोषणा की थी जिसमें फिल्म की पुरानी लीड स्टारकास्ट को फिर से लेने की बात कही थी.
बता दें कि परेश रावल संजय दत्त की बॉयोपिक में संजय के पापा सुनील दत्त का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
हंसा कोरंगा