पारस छाबड़़ा बोले- अगले गाने में माहिरा संग शादी कर लूंगा

गाने में पारस बड़े ही रोमांटिक अंदाज में माहिरा को प्रपोज करते हैं. वे अब अगले गाने में माहिरा संग शादी करने के भी सपने देख रहे हैं. वे माहिरा संग रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

Advertisement
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 हर मामने में सुपरहिट साबित हुआ था. उस सीजन के सफलता के पीछे थे वो बेहतरीन केंटस्टेंट्स जिन्होंने हर मौके पर दर्शकों का भरपूर मनोरंनज किया. ऐसी एक जोड़ी थी पारस और माहिरा की जिन्होंने ना सिर्फ फैन्स को अपनी केमिस्ट्री का दीवाना बनाया बल्कि अपने अंदाज से सभी को खूब इंप्रेस भी किया.

माहिरा से शादी करेंगे पारस?

Advertisement

बिग बॉस के बाद भी पारस और माहिरा की केमिस्ट्री कई मौकों पर दर्शकों को इंप्रेस करती दिखी. शो खत्म होते ही दोनों ने म्यूजिक वीडियो बारिश में बेहतरीन काम किया. अब उनका नया म्यूजिक वीडियो रिंग भी रिलीज हो गया है. गाने में पारस बड़े ही रोमांटिक अंदाज में माहिरा को प्रपोज करते हैं. वे अब अगले में माहिरा संग शादी करने के भी सपने देख रहे हैं.

इस सिलसिले में एक इंटरव्यू में पारस कहते हैं-  बारिश गाने में रिंग पहनाना रह गया था, इसलिए इस गाने में पहना दी. हो सकता है कि हम अगले गाने में शादी कर लें, फिर बच्चे भी हो जाएंगे, दादा-दादी का रोल भी कर लेंगे.

रिंग गाना कर रहा ट्रेंड

मालूम हो कि रिंग गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. पारस और माहिरा की केमिस्ट्री एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही है. उनका ये नया म्यूजिक वीडियो आसिम-हिमांशी और सिद्धार्थ-शहनाज के गाने को कितनी टक्कर दे पाता है, ये तो समय बताएगा, लेकिन अभी के लिए इस गाने को भी भरपूर प्यार मिल रहा है.

Advertisement

वैसे बता दें कि दोनों पारस और माहिरा खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं. दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिलेशन के बारे में नहीं बोला है. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी इतनी फेमस है कि उनकी शादी के फेक कॉर्ड तक बना लिए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement