पंकज त्रिपाठी को म‍िली हॉलीवुड फ‍िल्म, जानें कैसा होगा क‍िरदार

Pankaj Tripathi grabs his first Hollywood film पंकज त्र‍िपाठी हॉलीवुड फिल्म 'ढाका' में नजर आएंगे. इस फिल्म में पंकज के साथ फिल्म 'एवेंजर्स' फेम क्रिस हेम्सवर्थ भी नज़र आएंगे.

Advertisement
पंकज त्रिपाठी फोटो इंस्टाग्राम पंकज त्रिपाठी फोटो इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

वेब सीरीज़ मिर्जापुर में कालीन भैया के रोल से लोकप्रिय हुए पंकज त्रिपाठी जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में ये घोषणा हुई थी कि पंकज रणवीर सिंह की फिल्म '83' में मैनेजर मान सिंह का रोल निभाने वाले हैं और अब खबर है कि वे हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग की पारी खेलने जा रहे हैं. पंकज हॉलीवुड फिल्म ढाका में नजर आएंगे. इस फिल्म में पंकज के साथ एवेंजर्स के लोकप्रिय सितारे क्रिस हेम्सवर्थ भी नज़र आएंगे.

Advertisement

पिछले साल नवंबर में क्रिस ने इस फिल्म की शूटिंग शुरु की थी. इस फिल्म की शूटिंग के महत्वपूर्ण हिस्से मुंबई और अहमदाबाद में शूट हुए हैं. पंकज फिल्म की कास्ट को थाइलैंड में जॉइन करेंगे. सैम हारग्रेव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पंकज का किरदार भी काफी महत्वपूर्ण है. इस फिल्म में पंकज के अलावा रणदीप हुड्डा, मनोज वाजपेयी, डेविड हार्बर और गुलशिफ्ते फरहानी जैसे सितारे नज़र आएंगे.

इससे पहले पंकज ने कबीर खान की फिल्म '83' का हिस्सा होने पर खुशी जताई थी. पंकज ने कहा था, 'कबीर मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं. हमारी एक-दो बार मुलाकात हो चुकी है लेकिन उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया है. एक दिन उन्होंने मुझे बुलाया और 83 की कहानी सुनाई और फिल्म के कुछ हिस्सों में मैं काफी इमोशनल हो गया था.'

Advertisement

पंकज ने ये भी कहा था कि वे इस रोल के लिए पूर्व टीम मैनेजर मान सिंह से भी बात करेंगे. पंकज ने बताया, 'मैं अपने दौर में ठीक-ठाक गेंदबाज और फील्डर था. हालांकि इस फिल्म के साथ ही मैं अपनी बैटिंग स्किल्स भी दुरुस्त करने की कोशिश करुंगा. फिलहाल के लिए मुझे कुछ किताबें और डॉक्यूमेंट्स पढ़ने को दिए गए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement